पिथौरागढ़। अपने घर पुरान से बाजार की ओर आ रहे युवक को टिप्पर ने कुचल दिया। युवक की मौके पर ही मौत हो गई। इस दर्दनाक हादसे से परिजन गहरे सदमे में हैं। पुलिस ने टिप्पर चालक को हिरासत में ले लिया है। पुलिस के अनुसार मकर संक्रांति की सुबह जाख पुरान निवासी 18 वर्षीय विकास कुमार बाइक से पिथौरागढ़ बाजार की ओर आ रहा था। थरकोट के समीप सामने से आ रहे तेज रफ्तार टिप्पर ने उसकी बाइक को टक्कर मार दी। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि विकास बाइक से उछलकर टिप्पर के नीचे आ गया, जिससे उसकी घटनास्थल पर ही मौत हो गई। सूचना मिलते ही ऐंचोली चौकी पुलिस मौके पर पहुंची और शव पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल भेजा। विकास कुमार के पिता बीआरओ में तैनात हैं। उन्हें भी घटना की सूचना दे दी गई है। विकास की मां सहित छोटे भाई और बहन का रो-रोकर बुरा हाल है। विकास कुमार जीआईसी शैलकुमारी में 11वीं कक्षा में पढ़ता था। उसके निधन से विद्यालय के शिक्षकों और छात्र-छात्राओं ने भी गहरा दुख व्यक्त किया है।

