चंपावत। टनकपुर-पिथौरागढ़ राष्ट्रीय राजमार्ग पर बृहस्पतिवार को यहां से 13 किलोमीटर दूर धौन के पास हल्द्वानी से पिथौरागढ़ की ओर जा रही एक टैक्सी पर पहाड़ी से पत्थर गिर गया। जिस कारण आगे की सीट पर बैठा एक यात्री मामूली रूप से चोटिल हो गया। अलबत्ता चालक रमेश चंद्र भट्ट ने सूझबूझ दिखाते हुए टैक्सी को संभाल लिया। इससे बड़ा हादसा बच गया। दूसरी घटना श्यामलाताल के पास हुई। जिसमें एक कार सड़क पर ही पलट गई। अलबत्ता कार सवार लोग बाल-बाल बच गए। कार पलटने से कुछ देर जाम लग गया। एनएच पर एक अन्य घटना में सिन्याड़ी के पास तेज गति से आ रही एक बाइक सड़क पर ही पलट गई, जिसमें बाइक सवार को हल्की चोटें आई है।