पिथौरागढ़। एक कैंटर ऑल वेदर रोड में थरकोट झील के पास असंतुलित होकर पलट गया। मिली जानकारी के अनुसार कैंटर पिथौरागढ़ से टनकपुर की ओर जा रहा था। थरकोट झील के पास चालक ने वाहन पर संतुलन खो दिया। जिससे कैंटर सड़क पर ही पलट गया। घटना के वक्त विपरीत दिशा से कोई वाहन नहीं आ रहा था। चालक को भी घटना में चोट नहीं आई। कैंटर सड़क पर पलटने से यातायात पर कोई असर नहीं पड़ा।