पिथौरागढ़। यातायात ड्यूटी में तैनात पुलिस कर्मियों ने पिथौरागढ़ रोडवेज बस स्टेशन में भटकती चार साल की मासूम बच्ची को उसके परिजनों के सुपुर्द किया।

रविवार को यातायात ड्यूटी में तैनात कांस्टेबल रमेश प्रसाद को चार साल की बच्ची रोडवेज स्टेशन पिथौरागढ़ के पास अकेले घूमती मिली। ड्यूटी में नियुक्त पुलिस कर्मी ने कांस्टेबल दिनेश राम और नीम अख्तर की मदद से काफी ढूंढ खोज करने के बाद बच्ची अनुष्का उर्फ अन्नू के परिजनों का पता लगाकर उसे सकुशल उसकी माता कमला देवी, निवासी सिनेमा लाइन पिथौरागढ़ को सौंपा। अपनी मां से मिलने पर बच्ची और उसके मां के चेहरे पर खुशी की लहर दौड़ उठी। परिजनों ने पुलिस कर्मियों के इस कार्य की प्रशंसा कर उनका आभार प्रकट किया। एसपी लोकेश्वर सिंह पुलिस कर्मियों के कार्यों की सराहना की है।