पिथौरागढ़। आगामी विधान सभा चुनाव 2022 को लेकर समाजवादी पार्टी ने तैयारियां शुरू कर दी हैं। पिथौरागढ़ जिले की चारों विधान सभाओं से 10 उम्मीदवारों ने दावेदारी पेश की है। सभी उम्मीदवारों के प्राप्त आवेदन जिला स्तर से प्रदेश अध्यक्ष को भेज दिए गए हैं। रविवार को जाखनी स्थित समाजवादी पार्टी कार्यालय में जिलाध्यक्ष रमेश सिंह बिष्ट की अध्यक्षता में बैठक की गई। प्रदेश उपाध्यक्ष यूथ राजीव यादव, यूथ जिलाध्यक्ष प्रदीप भट्ट, युवजन सभा जिलाध्यक्ष घनश्याम लाल और जिला उपाध्यक्ष मेन बॉडी डीडी डूंगरिया की मौजूदगी में कार्यकर्ताओं के साथ आगामी विधानसभा चुनाव 2022 के लिए संभावित प्रत्याशियों की ओर से प्राप्त आवेदनों की फाइनल स्क्रूटनी करने के बाद प्रदेश कार्यालय को भेजा गया। सपा के यूथ प्रदेश उपाध्यक्ष राजीव यादव ने बताया कि पिथौरागढ़ की चारों विधान सभा पिथौरागढ़, डीडीहाट, गंगोलीहाट और धारचूला से 10 आवेदन प्राप्त हुए हैं। इसके अलावा अल्मोड़ा जिले से अभी तक दो आवेदन प्राप्त हुए है जिसको मेल से पार्टी प्रदेश अध्यक्ष को भेज दिया गया है।