पिथौरागढ़। पूर्व सैनिक संगठन की आम बैठक बिण स्थित मां भगवती सदन में हुई। बैठक में बड़ी संख्या में मौजूद पूर्व सैनिकों और वीर नारियों की समस्याओं पर चर्चा की गई।
रिटायर्ड मेजर ललित सिंह की अध्यक्षता में आयोजित बैठक में मुख्य रूप से सीएसडी और ईसीएचएस की सुविधा, ज़िले में सैन्य सभागार एवं जन मिलन केंद्र के निर्माण, उपनल में होने वाली विसंगतियों को दूर करने, सेना भर्ती में लंबित लिखित परीक्षा का परिणाम शीघ्र घोषित करने, राज्य में सरकारी अर्द्ध सरकारी विभागों में पूर्व सैनिकों को आरक्षण एवं शहीदों के सम्मान सहित तमाम मुद्दों पर मांग करने के साथ ही समस्याओं के समाधान को लेकर विचार विमर्श किया गया। बैठक में उपस्थित सभी पूर्व सैनिकों के भवन कर माफ करने की मांग उठाई। बताया कि सरकार के नए आदेश के अनुसार केवल हवलदार रैंक तक के पूर्व सैनिकों का ही भवन कर माफ है। संगठन के पदाधिकारियों ने कहा कि पूर्व सैनिकों की समस्याओं का निराकरण कराने के लिए प्रयास जारी रहेंगे। बैठक में कै. तारा दत्त, कै. नवीन गिरी, कै. किशन धामी, सूबे. मेजर प्रेम टम्टा, कै. जोगा सिंह, सूबे. मेजर लक्ष्मण गोबाड़ी सहित बड़ी संख्या में पूर्व सैनिक मौजूद थे।