पिथौरागढ़। कनालीछीना के गुडौली गांव में दो नेपाली मजदूरों की मौत हो गई। दोनों के शव खाई से बरामद हुए हैं।
नेपाल निवासी जय सिंह और प्रकाश नाम के दो मजदूर कुछ अन्य साथियों के साथ गुडौली गांव में रहकर मजदूरी करते थे। बताया जा रहा है कि सोमवार की शाम को दोनों कनालीछीना बाजार गए थे। दोनों के मंगलवार सुबह तक नहीं लौटने पर ढूंढ खोज की गई तो थाने से लगभग 500 मीटर दूर गुडौली पुल के समीप सड़क किनारे मोबाइल फोन पड़ा मिला उसी की निकट एक शराब की बोतल भी पड़ी थी शक होने पर खाई में उतर कर देखा तो पहले चप्पल नजर आई जब मजदूरों के साथी और ग्रामीण सड़क से नीचे उतरे तो दोनों के शव खाई पड़े थे। ग्राम प्रधान सूबेदार जगदीश चंद्र पांडेय ने इसकी सूचना थाना कलालीछीना पुलिस को दी। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर ग्रामीणों की मदद से दोनों के शव खाई से निकालकर सड़क तक पहुंचाए। शवों का पंचनामा भरने के बाद पोस्टमार्टम के लिए पिथौरागढ़ भेज दिया है। लोगों के अनुसार सोमवार की शाम को दोनों मजदूरों को नशे की हालत में देखा गया था। माना जा रहा है कि नशे की हालत में मजदूर खाई में गिर गए होंगे।पुलिस मामले की जांच कर रही है।