पिथौरागढ़। कैबिनेट मंत्री बिशन सिंह चुफाल के स्कॉट ड्यूटी में लगा वाहन पलेटा के समीप पाले में फिसलने से सड़क पर पलट गया। मंगलवार की रात कैबिनेट मंत्री बिशन सिंह डीडीहाट से पिथौरागढ़ को आ रहे थे। उनके वाहन के साथ स्काट ड्यूटी में लगा वाहन पलेटा के पास सड़क में पाला गिरने के कारण फिसल कर सड़क पर ही पलट गया। इस दुर्घटना में वाहन चालक को हल्की चोटें आई हैं। घायल चालक का जिला अस्पताल में उपचार किया गया। सड़क पर पलटे वाहन को हटाने के लिए पुलिस लाईन से क्रेन भेजी गई।