पिथौरागढ़। मंगलवार की रात पिथौरागढ़ जिले भर में बारिश हुई इस दौरान पिथौरागढ़ शहर के शीर्ष पर स्थित चंडाक और थल केदार की चोटियों पर मौसम का पहला हिमपात हुआ। मुनस्यारी में लगभग 4 इंच बर्फ गिरी।मंगलवार की शाम से पिथौरागढ़ जिला मुख्यालय सहित जिले के विभिन्न हिस्सों में बारिश हुई। इस दौरान तापमान गिरने से चंडाक, थल केदार, सोडलेख और जयंती ध्वज की पहाड़ी में हिमपात हुआ। सुबह के समय सभी चोटियां बर्फ से लगभग नजर आई। चंडाक में बर्फबारी के बाद बुधवार की सुबह तमाम लोगों ने चंडाक पहुंचकर बर्फ का लुत्फ उठाया। उधर मुनस्यारी में रात भर बर्फबारी होती रही। बाजार में 4 इंच से अधिक बर्फबारी हुई। बर्फबारी से थल मुनस्यारी मोटर मार्ग बन्द हो गया है। इसके चलते वाहन मुनस्यारी जौलजीबी मार्ग से संचालित हो रहे हैं। बारिश और बर्फबारी के बाद पूरा सीमांत जिला कड़ाके की ठंड की चपेट में है।

