पिथौरागढ़। शेयर मार्केट में पैसे लगाने के नाम पर करोड़ों रुपये की ठगी करने के आरोपी को पुलिस और एसओजी टीम ने गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस टीम लंबे समय से आरोपी की गिरफ्तारी के लिए जगह-जगह दबिश दे रही थी। आरोपी पर ढाई हजार रुपये का ईनाम था। 

पिथौरागढ़ निवासी होशियार ‌सिंह ने कोतवाली पिथौरागढ़ में तहरीर देकर प्रकाश उपाध्याय निवासी ग्राम रजगोड़ा पोस्ट ऑफिस भातड़ थल पर शेयर मार्केट इंवेसमेंट के नाम पर ज्यादा लाभांश देने का झांसा देने और दोगुने पैसे देने की जुबानी गारंटी देकर वादी के 11 लाख रुपये हड़पने की तहरीर दी थी। पुलिस ने तहरीर के आधार पर आरोपी के खिलाफ धारा 420/506 में मुकदमा दर्ज किया। कोतवाली पिथौरागढ़ और एसओजी टीम ने सर्विलांस की मदद से संयुक्त रुप से कार्रवाई करते हुए आरोपी के मिलने के सभी संभावित स्थानों पर चेकिंग, छापेमारी करते हुए प्रकाश उपाध्याय को बेरीनाग से गिरफ्तार किया। गिरफ्तारी से बचने के लिए आरोपी प्रकाश उपाध्याय बार-बार ठिकाने बदल रहा था। जिसे पकड़ने में पुलिस टीम को कड़ी मशक्कत के बाद सफलता मिली। आरोपी प्रकाश उपाध्याय के खिलाफ कोतवाली पिथौरागढ़ में पांच मुकदमे और थाना बेरीनाग में एक मुकदमा पंजीकृत है। उस पर 2500 का ईनाम रखा गया था। एसपी लोकेश्वर सिंह ने पुलिस टीम की सराहना की है। पुलिस ने आरोपी को न्यायालय में पेश करने के बाद जेल भेज दिया है।