धारचूला। सीमांत धारचूला के मेतली गांव निवासी एक विवाहिता की संदिग्ध हालात में मौत हो गई। महिला का शव पेड़ से लटकता मिला। इस मामले में मृतका के भाई ने अपनी बहन के ससुरालियों पर दहेज उत्पीड़न का आरोप लगाते हुए जौलजीबी थाने में तहरीर दी है। मेतली गांव निवासी रमेश सिंह ने जौलजीबी थाना पुलिस को सौंपी तहरीर में कहा है कि उसकी बहन प्रेमा का विवाह 10 मई 2019 को मेतली गांव के चौपता तोक निवासी विक्रम सिंह के साथ हुआ था। आरोप है कि शादी के बाद से ही ससुराली दहेज के लिए उसकी बहन का उत्पीड़न करते थे। इस कारण वह आत्महत्या के लिए मजबूर हुई है। मृतका के भाई ने पुलिस से इस मामले की जांच कर दोषियों के खिलाफ कार्रवाई करने की मांग की है। जौलजीबी पुलिस मामले की जांच कर रही है।

