पिथौरागढ़। शनिवार को पिथौरागढ़ घाट मोटर मार्ग पर एआरटीओ प्रवर्तन टीम की तत्परता से एक संभावित अप्रिय घटना टल गई। एआरटीओ प्रवर्तन शिवांश कांडपाल अपनी टीम के साथ घाट मोटर मार्ग पर नियमित चेकिंग अभियान पर थे। इसी दौरान पिथौरागढ़ से देहरादून जा रही एक रोडवेज बस अत्यधिक धुआं छोड़ती हुई तथा मोड़ों पर असामान्य रूप से कठिनाई से चलते हुए दिखाई दी।

संदेह होने पर एआरटीओ टीम द्वारा बस को रोका गया। जांच के दौरान चालक ने बताया कि बस का स्टीयरिंग सही तरीके से कार्य नहीं कर रहा है और वाहन पर्याप्त पिकअप भी नहीं ले पा रहा है, जिससे यात्रा असुरक्षित हो सकती थी।मामले की गंभीरता को देखते हुए एआरटीओ प्रवर्तन शिवांश कांडपाल ने तुरंत पिथौरागढ़ रोडवेज के सहायक निबंधक से संपर्क कर स्थिति से अवगत कराया तथा वैकल्पिक बस की व्यवस्था करने का अनुरोध किया। तत्परता दिखाते हुए रोडवेज प्रशासन द्वारा दूसरी बस भेजी गई, जिसके माध्यम से सभी यात्रियों को सुरक्षित रूप से आगे की यात्रा के लिए रवाना किया गया। खराब बस को मौके पर ही रोक दिया गया।

इस त्वरित और संवेदनशील कार्यवाही से न केवल एक संभावित दुर्घटना होने से बचाव हुआ, बल्कि यात्रियों को किसी भी प्रकार की असुविधा से भी सुरक्षित रखा जा सका। मौके पर उपस्थित सभी यात्रियों ने एआरटीओ प्रवर्तन शिवांश कांडपाल एवं उनकी टीम का आभार व्यक्त किया।इस अवसर पर एआरटीओ प्रवर्तन शिवांश कांडपाल ने परिवहन निगम से अपील की कि तकनीकी रूप से खराब बसों को यात्रा में उपयोग में न लाया जाए, ताकि भविष्य में किसी भी अप्रिय घटना से बचा जा सके और सड़क सुरक्षा के उद्देश्य को सुदृढ़ किया जा सके।उन्होंने बताया कि जनपद में वर्तमान में सड़क सुरक्षा माह मनाया जा रहा है, जिसके अंतर्गत जन-जागरूकता कार्यक्रमों के साथ-साथ प्रवर्तन कार्यवाही भी लगातार की जा रही है।

परिवहन विभाग सड़क यातायात को सुरक्षित बनाने के लिए पूर्ण रूप से प्रतिबद्ध है।एआरटीओ ने आम जनता से भी अपील की कि यदि कहीं भी सड़क सुरक्षा से संबंधित कोई घटना या खतरा दिखाई दे, तो उसकी सूचना तुरंत परिवहन विभाग को दें, ताकि समय रहते आवश्यक कार्यवाही की जा सके।इस अभियान के दौरान परिवहन आरक्षी सीमा राणा, बलदेव एवं महेंद्र भी मौके पर उपस्थित रहे।