नई दिल्ली। नरेंद्र मोदी ने लगातार तीसरी बार देश के प्रधानमंत्री पद की शपथ ली। उनके साथ अन्य सांसदों ने भी मंत्री पद की शपथ ली। उत्तराखंड से अल्मोड़ा सीट से तीसरी बार सांसद चुने गए अजय टम्टा को मंत्री बनाया गया है। जवाहर लाल नेहरु के बाद नरेंद्र मोदी लगातार तीसरी बार पीएम बने हैं।
राष्ट्रपति भवन में शाम सवा सात बजे शपथ ग्रहण समारोह शुरू हुआ। समारोह में काफी संख्या में लोग थे। देश के प्रमुख उद्योगपति मुकेश अंबानी, गौतम अडानी समेत सिने जगत से शाहरुख खान, अक्षय कुमार जैसे बड़े नाम और कई देशों के राष्ट्रध्यक्ष भी समारोह में पहुंचे।
नई सरकार में शपथ लेने वाले मंत्रियों में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ वरिष्ठ नेता अमित शाह, नितिन गडकरी, राजनाथ सिंह, एस जयशंकर के साथ ही पूर्व में सीएम रह चुके शिवराज सिंह चौहान, मनोहर लाल खट्टर भी शामिल हैं। इस बार स्मृति ईरानी, अनुराग ठाकुर के नाम मंत्रियों की सूची से गायब हैं। लगातार तीसरी बार सभी पांच सीट जीतने वाले उत्तराखंड को बीजेपी ने इस बार भी राज्य मंत्री का पद दिया है। अल्मोड़ा-पिथौरागढ़ सीट से तीसरी बार लोकसभा सांसद चुने गए अजय टम्टा दूसरी बार मोदी कैबिनेट में मंत्री बने हैं। वह पहले भी एनडीए सरकार में कपड़ा राज्यमंत्री रह चुके हैं।