नैनीताल 27 दिसम्बर 2025सूवि। जिलाधिकारी ललित मोहन रयाल ने अवगत कराया कि मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी 28 दिसंबर 2025 (रविवार) को नैनीताल जिले के कोटाबाग भ्रमण पर पंहुच रहे हैं।
मुख्यमंत्री रविवार को प्रात: 9:40 बजे हेलीकॉप्टर द्वारा देहरादून से प्रस्थान कर पूर्वाह्न 10:35 बजे राजकीय महाविद्यालय कोटाबाग हैलीपैड नैनीताल पंहुचेंगे। जहॉं से कार द्वारा प्रस्थान कर 10:55 बजे पीएम श्री राजकीय आदर्श इंटर कॉलेज, कोटाबाग पंहुचेंगे, जहॉं प्रधानमंत्री जी की मन की बात कार्यक्रम में प्रतिभाग करने के उपरांत विधानसभा क्षेत्र कालाढूंगी की विभिन्न विकास योजनाओं का लोकार्पण/ शिलान्यास एवं घोड़ा लाइब्रेरी पहाड़ पछयाण महोत्सव-2025 में प्रतिभाग करेंगे। इसके बाद मुख्यमंत्री अपराह्न 1:00 बजे पीएम श्री राजकीय आदर्श इंटर कॉलेज कोटाबाग से कार द्वारा राजकीय महाविद्यालय कोटाबाग हैलीपैड को प्रस्थान करेंगे, जहॉं से हैलीकॉप्टर द्वारा देहरादून को प्रस्थान करेंगे।
