पिथौरागढ़। होटल ढाबों की आड़ में शराब तस्करी, ट्रैफिक रूल तोड़ने वालों के विरूद्ध चलाये गये अभियान के तहत पुलिस ने करवाई कर दो लोगों को गिरफ्तार किया।

एसएचओ कोतवाली पिथौरागढ़ ललित मोहन के नेतृत्व में पुलिस टीम उ0नि0 प्रदीप कुमार, का0 भूपेन्द्र सिंह टोलिया द्वारा द्वारा गुप्त सूचना पर छापेमारी के दौरान विण पैट्रोल पम्प के पास स्थित एक ढाबे की आड़ में लोगों को अवैध रूप से शराब परोसने/ बेचने वाले दुकान संचालक रितेश को गिरफ्तार कर उसके विरूद्ध कोतवाली पिथौरागढ़ में धारा 21/60 आबकारी अधिनियम के तहत मुकदमा दर्ज किया गया।

एसएचओ बेरीनाग नरेश कुमार गंगवार के नेतृत्व में पुलिस टीम द्वारा वाहन चैकिंग के दौरान शराब पीकर वाहन चलाने वाले वाहन चालक प्रकाश चंद्र को गिरफ्तार कर वाहन सीज किया गया। इसके अतिरिक्त, जनपद पुलिस द्वारा अपने-अपने थाना क्षेत्रों में सघन चेकिंग अभियान चलाते हुए ट्रैफिक नियमों के उल्लंघन एवं मिशन मर्यादा अभियान के अंतर्गत कुल 93 व्यक्तियों के विरुद्ध आवश्यक वैधानिक कार्रवाई की गई। Sp रेखा यादव का कहना है कि यह अभियान आगे भी जारी रहेगा।