
पिथौरागढ़। कारगिल विजय दिवस जनपद में शौर्य दिवस के रूप में मनाया गया। पाकिस्तान पर भारत की ऐतिहासिक विजय के प्रतीक कारगिल विजय दिवस को जनपद पिथौरागढ़ में शौर्य दिवस के रूप में श्रद्धा, सम्मान और उत्साह के साथ मनाया गया।
मुख्य कार्यक्रम जिला मुख्यालय स्थित उल्का देवी मंदिर परिसर के समीप शहीद स्मारक स्थल पर आयोजित हुआ। इस अवसर पर जिलाधिकारी विनोद गोस्वामी ने जनपद के कारगिल शहीदों जोहार सिंह, किशन सिंह, गिरीश सिंह और कुण्डल सिंह बेलाल के चित्रों पर पुष्पचक्र अर्पित कर भावभीनी श्रद्धांजलि दी। नगर निगम की मेयर कल्पना देवलाल सहित अनेक गणमान्य व्यक्तियों, अधिकारियों एवं नागरिकों ने भी शहीदों को पुष्पांजलि अर्पित की। पुलिस बल की टुकड़ी द्वारा शहीदों को गार्ड ऑफ ऑनर भी दिया गया।इस अवसर पर शहीदों की वीर नारियों लीला देवी (पत्नी शहीद जोहार सिंह), तनुजा देवी (पत्नी शहीद किशन सिंह), शांति सामंत (पत्नी शहीद गिरीश सिंह), और कूना देवी (माता शहीद कुण्डल सिंह बेलाल) को जिलाधिकारी व अन्य अतिथियों द्वारा शॉल ओढ़ाकर सम्मानित किया गया।कार्यक्रम में आयोजित खेल व निबंध प्रतियोगिता के विजेता छात्र-छात्राओं को प्रशस्ति पत्र एवं स्मृति चिह्न देकर सम्मानित किया गया। स्कूली बच्चों द्वारा देशभक्ति गीतों की समूह प्रस्तुति दी गई, वहीं एनसीसी कैडेट्स ने प्रभावशाली मार्च पास्ट कर कार्यक्रम में उत्साह का संचार किया।अपने उद्बोधन में जिलाधिकारी गोस्वामी ने कारगिल युद्ध के इतिहास को विद्यार्थियों के समक्ष रखते हुए कहा कि विषम भौगोलिक परिस्थितियों में हमारे सैनिकों ने अदम्य साहस का परिचय देते हुए यह युद्ध जीता। अनेक वीर सपूतों ने देश की रक्षा के लिए अपने प्राणों की आहुति दी। उन्हीं के बलिदान से आज हम स्वतंत्र और सुरक्षित जीवन जी रहे हैं। उन्होंने कहा कि जिला प्रशासन सदैव वीर शहीदों के परिजनों एवं पूर्व सैनिकों के हित में कार्य करता रहा है और आगे भी करता रहेगा।मेयर कल्पना देवलाल ने कहा कि कारगिल के वीर सैनिकों ने जिस साहस और आत्मबल के साथ विजय प्राप्त की, वह हर भारतीय के लिए गर्व का विषय है। उन्होंने कहा कि ऐसे वीरों को जन्म देने वाले माता-पिता को नमन है।इससे पूर्व जिलाधिकारी गोस्वामी ने पिथौरागढ़ कैंट परिसर में स्थित वार मेमोरियल पर पहुंचकर भी शहीदों को माल्यार्पण कर श्रद्धांजलि अर्पित की।इस अवसर पर पुलिस अधीक्षक रेखा यादव, मुख्य विकास अधिकारी डॉ. दीपक सैनी, उपजिलाधिकारी सदर मनजीत सिंह, जिला सैनिक कल्याण अधिकारी कर्नल करम सिंह बिष्ट, मुख्य चिकित्साधिकारी डॉ. एस.एस. नबियाल, मुख्य शिक्षा अधिकारी हरक राम कोहली, जिला क्रीड़ाधिकारी अनुप बिष्ट, सैनिक संगठनों के पदाधिकारी, पूर्व सैनिक, स्कूली छात्र-छात्राएं और अनेक गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे।

