
पिथौरागढ़। औषधि नियंत्रण विभाग की टीम ने सीमांत पिथौरागढ़ जिले के धारचूला, झूलाघाट और पिथौरागढ़ में दवा की दुकानों में छापेमारी की। दवाओं के सात नमूनाें को जांच के लिए प्रयोगशाला भेजा गया है।शुक्रवार को औषधि नियंत्रण विभाग की टीम ने एसएसबी, सीआरपीएफ और पुलिस जवानों के साथ भारत-नेपाल बार्डर क्षेत्र के धारचूला, झूलाघाट और जिला मुख्यालय पिथौरागढ़ में दवा की दुकानों का औचक निरीक्षण किया। टीम ने 18 मेडिकल स्टाेरों का निरीक्षण किया गया। इस दौरान सीमांत क्षेत्र में विक्रय किए जा रहे औषधियों के सात नमूनों को परीक्षण के लिए भेजा गया। निरीक्षण करने वाली टीम में नैनीताल की सीनियर ड्रग इंस्पेक्टर मीनाक्षी बिष्ट, यूएस नगर के सीनियर ड्रग इंस्पेक्टर नीरज कुमार, पिथौरागढ़ के ड्रग इंस्पेक्टर पंकज पंत शामिल रहे।

