पिथौरागढ़। त्रिस्तरीय पंचायत सामान्य निर्वाचन 2025 को निष्पक्ष, पारदर्शी और शांतिपूर्ण ढंग से सम्पन्न कराने के उद्देश्य से आज जिलाधिकारी/जिला निर्वाचन अधिकारी (पंचायत) विनोद गोस्वामी की अध्यक्षता में एनआईसी कक्ष, पिथौरागढ़ में मतदान कार्मिकों का पुनः रेंडमाइजेशन सम्पन्न किया गया। इस अवसर पर मा० प्रेक्षक विण/मुनाकोट श्री जीवन सिंह ह्यांकि तथा मा० प्रेक्षक बेरीनाग/गंगोलीहाट श्री नरेंद्र सिंह (वीसी माध्यम से) उपस्थित रहे। रेंडमाइजेशन की इस प्रक्रिया के माध्यम से यह सुनिश्चित किया गया कि पूर्व लिस्ट में जिन कार्मिकों की मतदान केंद्रों पर तैनाती की गई थी, उन्हें नयी लिस्ट में अन्य बूथों पर तैनात किया गया है, जिससे निष्पक्षता सुनिश्चित हो सके। जिलाधिकारी ने निर्देश दिए कि इस प्रक्रिया में तैयार की गई कार्मिकों की सूची को पूर्णतः गोपनीय रखा जाए। जिला विकास अधिकारी एवं प्रभारी अधिकारी (कार्मिक) रमा गोस्वामी को निर्देशित किया गया कि सूची को तुरंत सील कर लिफाफा बंद किया जाए और केवल संबंधित रिटर्निंग अधिकारियों को ही मूवमेंट के समय ही लिफाफा उपलब्ध कराया जाए तथा सॉफ्ट कॉपी को तत्क्षण नष्ट कर दिया जाए। इसके उपरान्त मतगणना हेतु द्वितीय रेंडमाइजेशन प्रक्रिया भी सम्पन्न की गई, जिसकी शुचिता सुनिश्चित करने हेतु जिलाधिकारी आवश्यक निर्देश जिला विकास अधिकारी एवं प्रभारी अधिकारी (कार्मिक) रमा गोस्वामी किए गए। इस दौरान दोनों प्रेक्षकों ने माना कि जिला प्रशासन पूर्ण रूप से निष्पक्ष चुनाव कराने हेतु अपनी प्रतिबद्धता निभा रहा है। इस दौरान मुख्य कृषि अधिकारी/प्रभारी अधिकारी (प्रशिक्षण) अमरेंद्र चौधरी, प्रभारी अधिकारी (कंप्यूटराइजेशन)/उपनिदेशक, जिला सूचना विज्ञान अधिकारी श्री गौरव कुमार सहित अन्य अधिकारीगण उपस्थित रहे।