पिथौरागढ़। जिलाधिकारी विनोद गोस्वामी द्वारा आज सिंचाई विभाग द्वारा 320 नाली भूमि मे निर्माणाधीन रई झील का स्थलीय निरीक्षण किया गया। जिलाधिकारी ने सिंचाई विभाग के अधिकारियों को निर्देश दिए कि रई में झील बनने से वहां विविध प्रकार के पक्षियों की संख्या में इजाफा होगा। जिलाधिकारी ने कहा कि रई झील के निकट ही नैनीसैनी एयरपोर्ट भी है, अगर एयरपोर्ट के इतने निकट झील होगी तो वहां बर्ड एक्टिविटी भी बढ़ेगी जिससे विमान सेवा के संचालन में दिक्कतें आने की संभावना हो सकती है। जिलाधिकारी ने सिंचाई विभाग को निर्देश दिए कि वे रई में झील के निर्माण कार्य करने से पूर्व एक बार उक्त स्थल का सर्वे किसी भूगर्भ एक्सपर्ट से करते हुए आवश्यक कार्यवाही करना सुनिश्चित करे। जिलाधिकारी ने विभागीय अधिकारियों से उक्त स्थान के नक्शे आदि का भी मुआयना करते हुए उक्त स्थल में झील निर्माण के साथ ही, पार्किंग निर्माण, आदि साज सज्जा के कार्यों के सम्बन्ध में भी चर्चा की गई। इस अवसर पर दर्जा राज्य मंत्री गणेश भण्डारी, उपजिलाधिकारी सदर यशवीर सिंह समेत विभागीय अधिकारी आदि उपस्थित थे।