पिथौरागढ़। रिश्वतखोरी के कथित मामले में देश के शीर्ष उद्योगपति अडानी पर अमेरिका में मुकदमा दर्ज होने को लेकर कांग्रेस ने शनिवार को जिला मुख्यालय के सिल्थाम में प्रदर्शन कर पुतला फूंका। प्रदर्शनकारियों ने कहा कि इस प्रकरण से देश की छवि खराब हुई है। कार्यकर्ताओं ने अडानी के खिलाफ अविलंब भारत में कार्रवाई किए जाने की मांग उठाई। प्रदर्शन और पुतला फूंकने वालों में पूर्व कांग्रेस जिला अध्यक्ष मुकेश पंत, पूर्व नगर पालिका अध्यक्ष जगत सिंह खाती, पीसीसी सदस्य दीपक लुंठी, प्रदेश प्रवक्ता खीमराज जोशी, राहुल लुंठी, कार्तिक खर्कवाल, हेमराज बिष्ट, केशव लोहिया आदि कांग्रेस कार्यकर्ता शामिल रहे।