पिथौरागढ़ ।युवा कल्याण विभाग के द्वारा पिछले एक सप्ताह से स्पोर्ट्स स्टेडियम पिथौरागढ़, जीआईसी पिथौरागढ़ और महाविद्यालय पिथौरागढ़ के खेल मैदान में चल रहे खेल महाकुंभ का समापन हो गया है। सात दिनों तक अंडर 14,17,20, 23 बालक और बालिका वर्ग की एथलीट, खो खो कबड्डी, वालीबॉल, बास्केटबाल, टेबल टेनिस, बाक्सिंग, जूडो, कराटे, ताइक्वांडो, मुर्गा झपट, मलखंब सहित 16 खेलों का आयोजन किया गया। सभी विकास खंडों से 7 दिनों में 8हजार लगभग खिलाड़ियों ने यहां अलग अलख खेलों में अपना प्रदर्शन दिखाया। अंडर 20 फुटबाल चेंसर प्रथम, विण द्वितीय और मुनस्यारी तृतीय स्थान पर रहे। मुर्गा झपट में अंडर 20 बालिका में गुंजन मेहता बेरीनाग प्रथम, अंडर 17 बालिका निकिता बेरीनाग प्रथम, भूमिका कनालीछीना प्रथम स्थान प्राप्त रही। जिला युवा कल्याण अधिकारी डा जगदीश नेगी ने बताया कि प्रतियोगिता में न्याय पंचायत स्तर पर प्रथम स्थान पर 300और द्वितीय 200और तृतीय 150और विकास खंड स्तर पर प्रथम स्थान पर 500 द्वितीय 400और तृतीय 300और जिला स्तर पर प्रथम 800द्वितीय 600और तृतीय 400 और राज्य स्तर प्रथम 1500और द्वितीय 1000और तृतीय 700 की धनराशि से खिलाडी के खाते में जमा की जा रही है और विजेता प्रतिभागियों को पुरस्कार और प्रमाणपत्र देकर सम्मानित किया जा रहा है।इस मौके पर जिला खेल अधिकारी अनूप बिष्ट, जिला युवा कल्याण अधिकारी डा जगदीश नेगी, राष्ट्रीय युवा पुरस्कार विजेता प्रदीप महरा, जिला खेल समन्वयक विक्रम दिगारी, जिला खेल समन्वयक प्रारम्भिक जितेन्द्र सिंह वल्दिया, खेल प्रशिक्षक खडक सिंह, हयात सिंह, सुशीला कापडी, प्रकाश कुमार, हयाद, नरेंद्र, रवींद्र,बीओ हेमा पांडे, गंगा आर्या, दीपक भट्ट, कुलदीप,दीपा जोशी, संतोष सहित आदि मौजूद रहे।

*पारम्परिक खेल मुर्गा झपट और
मल्लखंब को लेकर उत्साह*
पिथौरागढ़ ।खेल महाकुंभ में आयोजित किये जा रहे पुराने भारतीय पारम्परिक खेल मलखंब और मुर्गा झपट को लेकर खिलाड़ियों में काफी उत्साह देखने को मिल रहा है। मुर्गा झपट और मलखंब को एक पारंपरिक भारतीय खेल है आधुनिक दौर में यह खेल विलुप्त होता जा रहा था लेकिन खेल महाकुंभ में एक बार इन खेलों के शुरू होने से खेल प्रेमियों ने युवा कल्याण विभाग के द्वारा किये जा रहे इस खेल की सराहना की है।