पिथौरागढ़। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने पिथौरागढ़ में जिला कार्यालय सभागार में विभागीय अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक के दौरान मेडिकल कॉलेज एवं बेस हॉस्पिटल, पार्किंग निर्माण, बाढ़ नियंत्रण, परिवहन एवं सड़क सुरक्षा , पुलिस विभाग निर्माण, खेल विभाग,मार्ग एवं पुलो के निर्माण , पर्यटन कार्य, पेय जल योजना, कृषि बागवानी एवं ग्रामीण विकास से , प्रधानमंत्री आवास योजना नगरी एवं ग्रामीण, आपदा राहत से संबंधित विकास कार्यों की प्रगति एवं जिले की मुख्य समस्याओं के बारे में अधिकारियों से जानकारी ली।
मुख्यमंत्री ने निर्माणाधीन मेडिकल कॉलेज के निर्माण प्रगति की समीक्षा करते हुए कार्यदाई संस्था पेयजल निर्माण निगम, राजस्व एवं शिक्षा विभाग को तत्काल आवश्यक कार्यवाही करते हुए 10 दिन के अंतर्गत मामले का समाधान करने को कहा। मुख्यमंत्री ने कहा यह सीमांत जनपद में एक ऐसा मेडिकल कॉलेज होगा जहां स्वास्थ्य संबंधी सभी सुविधाएं उपलब्ध होगी।

समीक्षा के दौरान जनप्रतिनिधियों द्वारा बेस चिकित्सालय से उल्का मंदिर हेतु शॉर्टकट सड़क बनाने की बात रखीमुख्यमंत्री ने तत्काल संबंधित विभाग को 15 दिन के भीतर डीपीआर शासन को उपलब्ध करने की निर्देश दिए।
मुख्यमंत्री ने जनपद में निर्माणाधीन पार्किंग की समीक्षा के दौरान जाखनी तिराहा में मल्टी लेवल कार पार्किंग निर्माण की जानकारी लेते हुये कहा कि पार्किंग निर्माण कार्यों के अलावा जो भी विकास कार्य किए जा रहे हैं उन्हें निर्धारित समय के अंतर्गत पूर्ण करें। जिस पर जिलाधिकारी ने मुख्यमंत्री को अवगत कराया की संबंधित प्रोजेक्ट मैनेजर हल्द्वानी रहते है जिससे कार्यों में गति नहीं मिल पा रही है। मुख्यमंत्री ने तत्काल संबंधित प्रोजेक्टर मैनेजर को तत्काल कार्य स्थल पर तैनात करने को कहा।
मुख्यमंत्री ने समीक्षा के दौरान धारचूला से तवाघाट राष्ट्रीय राजमार्ग की प्रगति की जानकारी लेते हुए बीआरओ के अधिकारी एवं जिला प्रशासन को प्राथमिकता से कार्यों में गति एवं अवशेष मुआवजा की धनराशि को आवंटित करने के निर्देश दिए , उन्होंने कहा आदि कैलाश के जो भी संपर्क मार्ग है उन्हें गुणवत्ता के साथ पूर्ण करने के निर्देश दिए। साथ ही उन्होंने कहा कि इस वर्ष आदि कैलाश आने वालों यात्रियों की संख्या तीस हजार से अधिक बड़ी है, आगे भी बढ़ाने की संभावना है मुख्यमंत्री ने कहा माननीय प्रधानमंत्री जी का आदि कैलाश से विशेष लगाव है साथ ही माननीय प्रधानमंत्री आदि कैलाश के बारे में जानकारी लेते रहते हैं।
मुख्यमंत्री ने पीएमजीएसवाई की समीक्षा के दौरान अधिक लंबित कार्यों पर नाराजी व्यक्त करते हुए संबंधित एसी को जांच करते हुए तत्काल प्रभाव से पीएमजीएसवाई के कार्यों में देरी का क्या कारण है कि वस्तु स्थिति की रिपोर्ट उपलब्ध करने को कहा“।
मुख्यमंत्री ने कहा भारत सरकार एवं राज्य सरकार की प्रमुख एवं महत्वपूर्ण विकास योजनाओं को अंतिम छोर पर खड़े व्यक्ति तक पहुंचाएं उन्होंने कहा कि विकास कार्यों में पारदर्शिता गुणवत्ता एवं समयबद्धता का पूर्ण ध्यान रखा जाए, जनपद पिथौरागढ़ तेजी से विकास करने वाला जनपद बनने जा रहा है, नए पर्यटक स्थलों को सरकार द्वारा विकसित करने का निरंतर कार्य किया जा रहा है। मुख्यमंत्री ने कहा कि यह तभी संभव है जब आप सभी का सुझाव एवं विचार प्राप्त होगा। मुख्यमंत्री ने अधिकारियों को विकास कार्यों को गंभीरता से लेने को कहा उन्होंने कहा कि प्रत्येक अधिकारी अपनी ईमानदारी के साथ कार्य करें ताकि जनपद को आदर्श जनपद बनाया जा सके, यह जनपद दो देशों के बीच का सीमांत जनपद है। यहां आगे बढ़ाने की आपार संभावनाएं हैं उन्होंने अधिकारियों को पारदर्शिता के साथ कार्य करने को कहा।
समीक्षा के दौरान मुख्यमंत्री ने जिलाधिकारी विनोद गोस्वामी एवं एसपी रेखा यादव को जनपद में करप्शन एवं बाहरी व्यक्तियों द्वारा भूमि खरीद फरोख्त पर कड़ी नजर रखते हुए सख्त कार्रवाई करने के निर्देश दिए साथ ही उन्होंने कहा कि सीएम हेल्पलाइन में प्राप्त शिकायतों व समस्याओं को दर्ज करने वाले लाभार्थियों से फोन के माध्यम से शिकायत के संबंध में दूरभाष के माध्यम से संपर्क करने को कहा। समीक्षा बैठक में जनप्रतिनिधियों द्वारा अपने-अपने क्षेत्र के विकास योजनाओं एवं समस्याओं से मुख्यमंत्री को अवगत कराया। इस दौरान मुख्यमंत्री ने जनपद पिथौरागढ़ में प्रशासन द्वारा बने सुशासन पोर्टल का शुभारंभ किया गया इस पोर्टल का उद्देश्य जनपद में प्राप्त होने वाली नागरिक शिकायतों का निस्तारण करना है उक्त पोर्टल पर शिकायत प्राप्त होने के उपरांत विभागों एवं कार्यालय को प्रेषित की जाती हैं और विभागों एवं कार्यालय को 5 से 15 दिन का समय दिया जाता है और इस समय अवधि के पश्चात विभागों को उस पर कार्यवाही करनी होती है यह पोर्टल एन आई सी पिथौरागढ़ के द्वारा निर्मित किया गया है इस पोर्टल का उद्देश्य जनपद को शिकायत रहित बनाना है इसके अलावा कॉफी टेबल बुक पुस्तिका का भी विमोचन मुख्यमंत्री द्वारा किया गया वहीं विभाग मैं अच्छे कार्य करने पर जिला प्रशासन की पहल पर ट्रॉफी प्रदान की गई प्रथम नगर पालिका, द्वितीय जिला चिकित्सालय एवं तृतीय क्रीडा विभाग को मुख्यमंत्री के द्वारा ट्रॉफी प्रदान की गई। इस दौरान सड़क परिवहन एवं राजमार्ग राज्य मंत्री, भारत सरकार अजय टम्टा , दर्जा राज्य मंत्री गणेश भंडारी, जिला अध्यक्ष भाजपा गिरीश जोशी, जिला पंचायत अध्यक्ष दीपिका बोहरा, विधायक धारचूला हरीश धामी, विधायक मयूख भट्ट, फकीर राम टम्टा, ब्लॉक प्रमुख धारचूला धन सिंह धामी, जिला महामंत्री भाजपा राकेश देवलाल जिलाधिकारी पिथौरागढ़ विनोद गिरी गोस्वामी, पुलिस अधीक्षक रेखा यादव, मुख्य विकास अधिकारी डॉ दीपक सैनी के अलावा जनप्रतिनिधि, जिला स्तरीय अधिकारी उपस्थित रहे।