पिथौरागढ़। कार्यालय के पुराने एकाउंट ऑफिस का नवीनीकरण कर उसे अत्याधुनिक तकनीकी सुविधाओं से लैस किया। इस नये रूप में ऑफिस अब और अधिक व्यवस्थित और कार्यकुशल होगा, जिससे पुलिस विभाग की कार्यप्रणाली में सुधार आएगा। आज *पुलिस अधीक्षक श्रीमती रेखा यादव* ने नए ऑफिस का शुभारंभ किया। इस नवीनीकरण से कार्यालय की कार्यक्षमता में वृद्धि होगी, और पुलिस कर्मचारियों के लिए सुविधाजनक कार्य वातावरण तैयार किया जाएगा। यह कदम पुलिस प्रशासन की आधुनिकता की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है। इस अवसर पर पुलिस उपाधीक्षक श्री परवेज अली, एकाउंटेंट श्रीमती सलमा, वाचक श्रीमती प्रेमा पाटनी, प्रधान लिपिक श्री नंदन राठौर आदि मौजूद रहे।