पिथौरागढ़ ।एस0ओ0जी0 व कोतवाली पिथौरागढ़ पुलिस ने 3.65 ग्राम स्मैक के साथ एक अभियुक्त को किया गिरफ्तार।**स्मैक की चेन को ब्रेक करने हेतु अभियुक्त से की जा रही गहन पूछताछ* पिथौरागढ़ पुलिस द्वारा नशा तस्करी के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान में एक बड़ी सफलता प्राप्त हुई है। *पुलिस अधीक्षक पिथौरागढ़, श्रीमती रेखा यादव* के निर्देशन में एस0ओ0जी0 (स्पेशल ऑपरेशन ग्रुप) व कोतवाली पिथौरागढ़ पुलिस ने 3.65 ग्राम स्मैक के साथ एक अभियुक्त को गिरफ्तार किया है।गिरफ्तारी का विवरणआज *क्षेत्राधिकारी पिथौरागढ़, श्री परवेज अली* के पर्यवेक्षण *एसएचओ कोतवाली श्री ललित मोहन व एसओजी प्रभारी उ0नि0 श्री मनोज पाण्डेय* के नेतृत्व में एसओजी व पुलिस टीम द्वारा सघन चैकिंग के दौरान इस कार्रवाई को अंजाम दिया। टीम ने सिंचाई कालोनी के पास एक युवक दीपक बडाल से स्मैक बरामद की गयी । बरामद स्मैक को इलेक्ट्रॉनिक तराजू पर तोलने पर उसका वजन *कुल 3.65 ग्राम* होना पाया गया। अभियुक्त से 3750 रुपये, भी बरामद किये गये । पुलिस टीम द्वारा अभियुक्त को स्मैक सहित गिरफ्तार कर उसके विरूद्ध कोतवाली पिथौरागढ़ में *धारा- 8/21 एन.डी.पी.एस. एक्ट* के अन्तर्गत अभियोग पंजीकृत किया गया। बरामद स्मैक की कीमत लगभग 1,10,000/- रु0 आंकी गई है । पुलिस द्वारा मामले की आगे जांच जारी है, ताकि इस तस्करी के नेटवर्क का पर्दाफाश किया जा सके।*नाम/पता अभियुक्त*:- दीपक बडाल पुत्र मदन सिंह निवासी ग्राम जयकोट, पांगला, हाल निकट शनि मन्दिर पाण्डेगांव पिथौरागढ़ । *बरामद माल*:- 3.65 ग्राम स्मैक।*पुलिस टीम*:- उ0नि0 संदीप पिलख्वाल, हे0 का0 अशोक बुदियाल (एसओजी), का0 कमल तुलेरा (सर्विलांस) ।