दिल्ली-एनसीआर समेत पूरे उत्तर भारत में शीतलहर का प्रकोप जारी है। दिल्ली सहित मैदानी इलाकों में सुबह से घना कोहरा छाया हुआ है। उत्तराखण्ड के पर्वतीय क्षेत्र में तीन दिन पूर्व हुए हिमपात के बाद मौसम खुशनुमा बना हुआ है। पहाड़ में सुबह शाम भले ही ठंड लोगों को परेशान कर रही हो लेकिन दिन में लोग तेज धूप का आनंद उठा रहे हैं। उत्तराखण्ड के मुनस्यारी और धारचूला के दारमा, ब्यास घाटी में लोग बर्फबारी का लुत्फ उठा रहे हैं। मुनस्यारी में बड़ी संख्या में सैलानी पहुंचे हैं।