चम्पावत। लोहाघाट में एनएच पर अक्कल धारे के समीप एक कैंटर दुर्घटनाग्रस्त होकर लोहावती नदी में गिर गया, जिसमें चालक फंस गया। पुलिस प्रशासन और एसडीआरएफ की टीम ने चालक के शव को 20 घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद निकाला।एक जनवरी की रात को चम्पावत के थाना लोहाघाट क्षेत्रान्तर्गत देर रात करीब साढ़े नौ बजे टनकपुर से लोहाघाट की ओर सीमेंट लेकर आ रहा कैंटर संख्या Uko4cc/7477 अक्कल धारा, लोहाघाट के पास अनियंत्रित होकर लोहावती नदी में गिरकर दुर्घटनाग्रस्त हो गया था। सूचना मिलते ही सीओ वन्दना वर्मा व गोविन्द बल्लभ जोशी की मौजूदगी कोतवाल लोहाघाट अशोक कुमार के नेतृत्व में पुलिस, फायर सर्विस व एसडीआरएफ टीम द्वारा मौके पर पहुचकर रेस्क्यू अभियान चलाया गया। पुलिस टीम ने कैंटर में बुरी तरह फंसे घायल रायनगर चौड़ी निवासी सोनू राय (20) को सुरक्षित बाहर निकाला और प्राथमिक उपचार के बाद उपचार के लिए हायर सेन्टर जिला चिकित्सालय चम्पावत भेजा गया। वाहन चालक लीलाधर निवासी अमोड़ी की तलाश की गयी। 20 घण्टे के रेस्क्यू अभियान के बाद वाहन को काटकर चालक के शव को निकाला गया। एसपी अजय गणपति ने भी मौका मुआयना किया।