नई दिल्ली। मंगलवार सुबह भूकंप के झटकों से लोगों में दहशत दिखी । लोग घरों से निकलकर सड़कों पर आ गए। दिल्ली-एनसीआर और बिहार समेत देश के कई हिस्सों में सुबह-सुबह धरती कांपी। दिल्ली-एनसीआर, एमपी और बिहार के पटना, मुजफ्फरपुर समेत उत्तर भारत में मंगलवार तड़के तेज झटके महसूस किए गए। फिलहाल, किसी नुकसान की खबर नहीं है। दिल्ली-एनसीआर और बिहार के अलावा, उत्तर प्रदेश और मध्य प्रदेश के भी कई शहरों में धरती डोली है. खासकर उत्तर भारत के कई शहरों में भूकंप के तेज झटके महसूस किए गए। भूकंप का केंद्र नेपाल बॉर्डर पर तिब्बत के पास बताया जा रहा है. इसकी तीव्रता 7.1 थी. यह 6.35 बजे आया। अब तक इस भूकंप से किसी के हताहत होने की भी खबर नहीं है। नेपाल के साथ ही चीन और बांग्लादेश में भी भूकंप के तेज झटके लगे हैं।