रुड़की। सालियर पुलिस चौकी अंडरपास के पास गलत दिशा से आ रहे डंपर ने सामने से आ रहे बाइक को टक्कर मार दी। हादसे में बाइक चला रहे शख्स की मौत हो गई, जबकि उसकी पत्नी और सात साल की बच्ची घायल है। मिली जानकारी के अनुसार सोमवार को कय्यूम (28) निवासी गाधारोना अपनी पत्नी महरूमा और सात साल की बच्ची के साथ बाइक में सहारनपुर जा रहे थे, जैसे ही वे हाईवे पर सालियर पुलिस चौकी के अंडरपास के पास पहुंचे तो सामने से गलत दिशा में आ रहे डंपर ने बाइक को टक्कर मार दी।हादसे में कय्यूम की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई। जबकि महरूमा गंभीर घायल हो गई और बच्ची को हल्की चोट आई है। हादसे की सूचना मिलते ही पुलिस की टीम मौके पर पहुंची। हादसे के बाद मौके पर भीड़ एकत्रित होता देख डंपर चालक मौके से फरार हो गया। एम्बुलेंस की मदद से घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया। महिला की हालत गंभीर देख चिकित्सकों ने उसे हायर सेंटर एम्स रेफर कर दिया है।