पिथौरागढ़। अस्कोट के हरिपुर गांव में एक मकान में आग से पांच तोला सोने के गहने और दो लाख रुपये सहित पूरा सामान जलकर राख हो गया।गुरुवार शाम लगभग छह बजे अस्कोट गर्जिया ग्राम सभा के हरिपुर तोक निवासी तुलसी देवी के मकान में अचानक आग लग गई। घटना के समय तुलसी देवी अकेली घर में थीं जबकि अन्य सदस्य काम पर गए थे। तुलसी देवी के आग लगने की घटना की जानकारी देने तक सिलिंडर फटने से आग की लपटों ने पूरे घर को चपेट में ले लिया। सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंची फायर ब्रिगेड और पुलिस जवानों ने ग्रामीणों के साथ आग बुझाने का प्रयास शुरू किया। जब तक आग बुझी तब तक घर और सामान पूरी तरह जलकर राख हो गया। तुलसी देवी की बहू निर्मला पाल ने बताया कि उन्होंने अपनी सास के उपचार के लिए दो लाख रुपये जमा कर हर में रखे थे। रुपयों के साथ ही सोने के गहने, राशन, कपड़े सहित सब कुछ समान जल गया है। पीड़ित परिवार ने मुआवजे की मांग की है।