पिथौरागढ़ । पिथौरागढ़ नगर निगम में मेयर का।चुनाव कल्पना देवलाल ने जीत लिया है। नगर निकाय चुनाव 2025 की मतगणना शाम 7:15 बजे तक चली। उप जिला निर्वाचन अधिकारी योगेंद्र सिंह ने बताया कांग्रेस प्रत्याशी अंजू लुंठी को 3389वोट मिले वहीं भाजपा प्रत्याशी कल्पना देवलाल को 9466 वोट मिले और निर्दलीय प्रत्याशी मोनिका महर को 9449वोट मिले। भाजपा प्रत्याशी कल्पना देवलाल ने 17 मतों से जीत हासिल की है।