पिथौरागढ़। आसम राइफल एक्स सर्विसमैन वेलफेयर एसोसिएशन ने बल का 190 वां स्थापना दिवस धूमधाम के साथ मनाया। नगर के एक बैंकट हॉल में राष्ट्रीय ध्वज और बल का झंडा फहराने के साथ कार्यक्रम की शुरुआत हुई। विश्व भारती पब्लिक स्कूल वड्डा के बच्चों ने रंगारंग देशभक्ति आधारित कार्यक्रम प्रस्तुत किये। कार्यक्रम में कीर्ति चक्र विजेता की वीरांगना लीला चंद्र सहित 10 महिलाओं और 80 वर्ष से अधिक उम्र के पूर्व सैनिक देव सिंह रावल, लाल सिंह बसेड़ा, गणेश चंद्र, कमांडेंट डीएस भंडारी को सम्मानित किया गया। राष्ट्रीय बॉक्सिंग कोच जनार्दन वल्दिया और ओलंपिक डिस्कस थ्रो खिलाड़ी तारा रावत को भी संगठन की ओर से सम्मान दिया गया। पूर्व सैनिक संगठन के मयूख भट्ट और अन्य पदाधिकारी भी सम्मानित किए गए। दामोदर पांडे ने मां दुर्गा के जयकारों के साथ कार्यक्रम का समापन किया। संचालन मीडिया प्रभारी मोहन चंद्र पांडे ने किया।