प्रयागराज। प्रयागराज महाकुंभ में माघी पूर्णिमा के स्नान को लेकर भारी जनसैलाब उमड़ा हुआ है। पवित्र स्नान करने आए श्रद्धालुओं पर हेलीकॉप्टर से 25 क्विंटल फूल बरसाए गए। माघी पूर्णिमा पर ढाई करोड़ से अधिक श्रद्धालुओं के पहुंचने का अनुमान है। संगम में भारी संख्या में श्रद्धालु डुबकी लगा रहे हैं। श्रद्धालुओं की बड़ी संख्या को देखते हुए सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए हैं। लखनऊ में सीएम योगी सुबह 4 बजे से मुख्यमंत्री आवास पर बने वॉर रूम से महाकुंभ की मॉनिटरिंग कर रहे हैं। ज्योतिषाचार्यों के मुताबिक, माघ पूर्णिमा स्नान का मुहूर्त शाम 7.22 मिनट तक रहेगा।महाकुंभ का आज 31वां दिन है। इससे पहले 4 स्नान पर्व हो चुके हैं। 13 जनवरी से अब तक करीब 46 करोड़ श्रद्धालु स्नान कर चुके हैं। अब 26 फरवरी को महाशिवरात्रि पर आखिरी स्नान पर्व होगा।
![](https://swadeshsamvad.com/wp-content/uploads/2024/12/IMG-20241028-WA0000-1.jpg)
![](https://swadeshsamvad.com/wp-content/uploads/2024/12/Screenshot_2024_1031_094421.png)