पिथौरागढ़। सीमांत जनपद पिथौरागढ़ के होनहार युवक संसाधन न होने के बावजूद देश विदेश में अपना परचम लहरा रहे हैं। आर्टिफिशल इंटलिजेंस के इस दौर में जब सामान्य नागरिक को इसकी समुचित जानकारी नहीं हो तब पिथौरागढ़ के एक नौजवान ने इसे जटिल तकनीक को आम नागरिक तक पहुंचाने का बीडा उठाया है।
तकनीकी नवाचार और उन्नत शिक्षा को हर नौजवान और समाज तक पहुंचाने के लिए पिथौरागढ़ के युवा अवनीश गड़कोटी ने अपनी टीम के साथ करीब सात साल पहले इस सपने को साकार करने का संकल्प ले लिया। इस मुहिम में उनके साथ होनहार नौजवान मिले।
उच्च प्रशिक्षित अवनीश गड़कोटी नए इस बार सीमांत जनपद पिथौरागढ़ के 12 छात्रों को आइआइटी कानपुर में आयोजित चार दिवसीय ड्रोन, रोबोटिक्स और रॉकेट्री साइंस कार्यशाला में प्रतिभाग कराया और उन्हें अत्याधुनिक संचार प्रणाली की व्यावहारिक जानकारी दिलाई।

