पिथौरागढ़। सोमवार को सेरा गांव से जयकारों के बीच ढोल-नगाड़ों की धुन पर मां उल्का देवी का डोला उठा। देव डांगरों ने अवतरित होकर श्रद्धालुओं को आशीर्वाद दिया। चैत्र नवरात्र की दशमी के दिन सेरा गांव के खाल में धुनी (अग्नि) के बीच देवतारी हुई। पुजारी प्रेमानंद पुनेठा ने विधि-विधान के साथ पूजा कराई। इस दौरान भूमिया देवता के डांगर कविंद्र मेहता ने आह्वान कर मां के देव डांगरों को अवतरित कराया। मां कालिका और मां भवानी के देव डांगर अशोक मेहता, कविंद्र मेहता ने अवतरित होकर श्रद्धालुओं को सुख-समृद्धि एवं क्षेत्र की खुशहाली का आशीर्वाद दिया। माता के जयघोष और ढोल दमाऊं के साथ डोले ने धुनी की परिक्रमा की। इसके बाद डोला सेरा गांव से मां उल्का देवी मंदिर के लिए रवाना हुआ। कार्यक्रम में नगर निगम पिथौरागढ़ की मेयर कल्पना देवलाल, पूर्व पालिकाध्यक्ष जगत सिंह खाती, डिंपी मेहता, किशन मेहता, धर्मेंद्र, गजेंद्र मेहता, पीयूष मेहता, पार्षद रविंद्र मेहता समेत सैकड़ों श्रद्धालु मौजूद रहे।

