पिथौरागढ़। इसरो के द्वारा कराए जाने वाले कार्यक्रम युविका का आरंभ हो चुका है। युविका कार्यक्रम कक्षा 9 के बच्चों के लिए प्रारंभ किया गया है ।इसमें निकलने वाले बच्चों को इसरो के साथ सेंटरों में भेजा जाता है ।जिसका पूरा खर्चा इसरो के द्वारा वहन किया जाता है। इसरो के द्वारा कराए जाने वाले यह कार्यक्रम का रजिस्ट्रेशन 24 फरवरी 2025 से 23 मार्च 2025 तक रखा गया है। जो भी विद्यालय अपने बच्चों का युविका में रजिस्ट्रेशन करना चाहते हैं वह 7579448395 मैं संपर्क कर सकते हैं ।वह विद्यार्थी जो 1 जनवरी 2025 तक कक्षा 9 में अध्यनरत है वह इस प्रतियोगिता में प्रतिभाग कर सकते हैं। युविका का आयोजन इसरो के द्वारा कराया जाता है और इस कार्यक्रम में ग्रामीण विद्यार्थियों के लिए 15% का वेटेज रखा गया है ।सभी शिक्षकों से अनुरोध है कि वह अपने बच्चों का रजिस्ट्रेशन युविका में अवश्य करायें।युविका-2025 में प्रतिभागियों का चयन निम्नलिखित मापदंडों के आधार पर किया जाएगा :कक्षा 8 परीक्षा में प्राप्त अंक 50 %ऑनलाइन क्विज में प्रदर्शन 10%विज्ञान मेले में भागीदारी (पिछले 3 वर्षों में स्कूल / जिला / राज्य और ऊपर के स्तर पर) 2/5/10%ओलंपियाड या समकक्ष में रैंक (पिछले 3 वर्षों में स्कूल / जिला / राज्य और ऊपर के स्तर पर 1 से 3 रैंक) 2/4/5%खेल प्रतियोगिताओं के विजेता (पिछले 3 वर्षों में स्कूल / जिला / राज्य और ऊपर के स्तर पर 1 से 3 रैंक) 2/4/5%पिछले 3 वर्षों में स्काउट और गाइड / एनसीसी / एनएसएस सदस्य 5%पंचायत क्षेत्र स्थित ग्राम/ग्रामीण विद्यालय में अध्ययनरत 15%

