पिथौरागढ़। मुनस्यारी के लीलम-पांतो निर्माणाधीन मोटरपुल के समीप अनियंत्रित होकर नदी में गिरे अंकित सिंह (18) पुत्र विक्रम सिंह निवासी श्याम कॉलोनी, सुभाष नगर बरेली यूपी का सात दिन बाद भी कोई सुराग नहीं लगा। सोमवार को भी थानाध्यक्ष अनिल आर्या के नेतृत्व में पुलिस, एसडीआरएफ, आईटीबीपी की संयुक्त टीम ने घटनास्थल के आसपास क्षेत्र में सर्च अभियान चलाया, लेकिन कामयाबी नहीं मिली। बता दें कि बीते सात अप्रैल को अंकित चाय बनाकर अपने पिता और चाचा को देने के लिए जा रहा था तभी लकड़ी के पुल में अनियंत्रित होकर वह गोरी नदी में गिर गया।