पिथौरागढ़।आज दिनांक 14.04.2025 को थाना जाजरदेवल को सूचना प्राप्त हुई कि एक तेंदुआ वड्डा बाजार क्षेत्र में घुस आया है, जिससे क्षेत्र में दहशत का माहौल बन गया। सूचना मिलते ही तत्काल *पुलिस अधीक्षक रेखा यादव के निर्देशन में, *क्षेत्राधिकार जोशी स्वयं मौके पर पहुंचे और रेस्क्यू ऑपरेशन का मार्गदर्शन किया।*एसओ श्री प्रकाश चंद पांडे* के नेतृत्व में एवं *चौकी वड्डा प्रभारी उ0नि0 श्री आशीष रावत* के सहयोग से थाना जाजरदेवल पुलिस टीम तथा वन विभाग की संयुक्त टीम ने बीएसएनएल ऑफिस के नीचे स्थित गोदाम में छिपे तेंदुए को सकुशल पकड़ने में सफलता प्राप्त की। इस साहसिक कार्य के दौरान किसी भी प्रकार की जनहानि नहीं हुई। पुलिस एवं वन विभाग की त्वरित कार्रवाई की स्थानीय जनता द्वारा सराहना की गई है।*साहसिक कार्य में सम्मिलित अधिकारीगण:*श्री प्रकाश चंद्र पांडे – थानाध्यक्ष, जाजरदेवलउ0नि0 श्री आशीष रावत – चौकी प्रभारी, वड्डाथाना जाजरदेवल पुलिस टीमवन विभाग की संयुक्त रेस्क्यू टीम यह संयुक्त प्रयास एक उदाहरण है कि किस प्रकार पुलिस और वन विभाग मिलकर संकट की घड़ी में जनता की सुरक्षा हेतु तत्पर रहते हैं।