पिथौरागढ़। एकेडेमिया 2025 के तहत मानस कॉलेज में आयोजित कार्यक्रम में देश के जाने-माने नेत्र रोग विशेषज्ञ पद्मश्री डॉ. जेएस तितियाल ने अपने विचार रखे। उन्होंने आज के डिजिटल युग में तेजी से बढ़ रही समस्या कंप्यूटर विजन सिंड्रोम पर विस्तार से चर्चा की। उन्होंने बताया कि लंबे समय तक स्क्रीन के सामने रहने से आंखों पर प्रतिकूल प्रभाव पड़ता है। उन्होंने आंखों की सुरक्षा, नियमित जांच और सही दिनचर्या अपनाने के लिए प्रेरित किया। डाॅ. तितियाल ने सीमांत क्षेत्र में बच्चों को व्यावसायिक शिक्षा और रोजगार के अवसर उपलब्ध मानस कालेज की स्थापना को एक बड़ा कदम बताया। इससे पूर्व कॉलेज के निदेशक देवाशीष पंत, मानस ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूशंस के चेयरमैन डॉ.अशोक कुमार पंत ने डॉ. तितियाल को सम्मानित किया। इस अवसर पर डाॅ. पीआर लोहिया, ललित पंत, कंचनलता पंत, अंशुल पंत, यशोदा पाठक, संजीव मसीह, अमित भट्ट, ललिता पाल समेत कालेज एवं मानस एकेडमी के प्राध्यापक एवं विद्यार्थी उपस्थित थे। कार्यक्रम का संचालन योगेश भट्ट ने किया।

