पिथौरागढ़।इसरो के द्वारा कराए जाने वाले कार्यक्रम युविका का समापन हो चुका है पूरे देश में 350 बच्चों का चयन इसरो के युविका कार्यक्रम के लिए हुआ है इसरो युवा कार्यक्रम के माध्यम से 15 दिन बच्चों को वैज्ञानिक गतिविधियों के द्वारा इसरो के साथ केंद्र में उन्हें रॉकेट साइंस और विज्ञान से जुड़ी अनेक जानकारियां उपलब्ध कराएगी इस कार्यक्रम के लिए लाखों बच्चों ने रजिस्ट्रेशन किया था जिसमें से पिथौरागढ़ के होनहार छात्र सत्यम जोशी का चयन युविका कार्यक्रम के लिए हुआ है पिथौरागढ़ के लिए यह काफी गौरवान्वित विषय है सत्यम जोशी के चयन से उनके विद्यालय समेत पूरे पिथौरागढ़ में काफी खुशी का माहौल है सत्यम जोशी एक प्रतिभावान छात्र हैं जो 19 में से 30 में के बीच इसरो के सेंटर इंडिया इंस्टिट्यूट ऑफ़ रीमोटिक सेन्सेसिंग देहरादून में जाएंगे इस पर पिथौरागढ़ का युवी का प्रोग्राम देखने वाले नवल जोशी ने भी काफी खुशी व्यक्त की है उन्होंने कहा कि विगत दो वर्षों से वह युविका कार्यक्रम पिथौरागढ़ में कर रहे हैं जिसमें अभी तक उन्हें कोई सफलता नहीं मिली लेकिन इस सफलता से अन्य बच्चे भी इसरो के इस कार्यक्रम के प्रति उत्साहित रहेंगे और अगले वर्ष काफी अधिक मात्रा में युविका कार्यक्रम में रजिस्ट्रेशन करेंगे इस कार्यक्रम में एक अन्य छात्रा अंजलि भट्ट जो की जीजीआईसी मूनाकोट की छात्र हैं ने भी काफी अच्छा प्रदर्शन किया वह कुछ प्वाइंटों से रुक गए लेकिन इसरो उन्हें अगले बार इस कार्यक्रम में प्रतिभा करने के लिए आमंत्रित करेगा इसरो के वैज्ञानिकों ने कहा कि इतनी दूरस्थ इलाके में एक बच्ची का यह प्रदर्शन काफी सराहनीय रहा

