पिथौरागढ़।आज तहसील मुख्यालय मुनस्यारी में यूथ कांग्रेस जिला अध्यक्ष विक्रम दानू के अध्यक्षता में विकासखंड मुनस्यारी के बोना, तोमिक आदि आपदा प्रभावित क्षेत्रों का भूगर्भ निरीक्षण कर प्रभावित परिवारों का विस्थापन करने की मांग को लेकर तहसील मुख्यालय मुनस्यारी में विशाल एकदिवसीय धरना प्रदर्शन किया गया। जिसमें सभी आपदा प्रभावित गांवों के लोग उपस्थित रहे। अपर जिलाधिकारी ने दूरसंचार के माध्यम से एक सप्ताह के भीतर सभी गांवों का भूगर्भ निरीक्षण करने का आश्वासन दिया। इसके बाद आंदोलन स्थगित किया गया। धरने में कांग्रेस जिला अध्यक्ष मनोहर टोलिया , व्यापार संघ अध्यक्ष मुनस्यारी प्रमोद द्विवेदी, पूर्व व्यापार संघ अध्यक्ष मुनस्यारी विनोद पांगती, यूथ कांग्रेस जिला उपाध्यक्ष लक्ष्मण विश्वकर्मा आदि ने समर्थन दिया।