पिथौरागढ़। नगर निगम कार्यालय में मेयर कल्पना देवलाल ने लोनिवि व जल संस्थान के अधिकारियों के साथ बैठक की। शनिवार को जल संस्थान के अधिकारियों को लचर पेयजल व्यवस्था को लेकर फटकार लगाई। मेयर ने पियाना, सिकडानी में पेयजल लाइन बिछाने के लिए तीन दिन में आगणन तैयार करने, पेयजल लाइन की लीकेज को सही करने के निर्देश दिए। लोनिवि के अधिकारियों को सड़कों को गड्डा मुक्त करने, पटाल व नालियों की सफाई करने के निर्देश दिए। रामलीला मैदान टकाना के पास हो रहे जलभराव को भी साफी करने व नाली को ढकने को कहा। इस दौरान जल संस्थान के वरिष्ठ अभियंता संतोष कुमार, लोनिवि के अधिशासी अभियंता विवेक सक्सेना, अपर सहायक अभियंता मनीष पंत, नगर निगम सहायक अभियंता उमेश अवस्थी, मानचित्रकार नंदाबल्लभ पां.

