पिथौरागढ़ /गंगोलीहाट। तहसील क्षेत्र के राजकीय इंटर कॉलेज टिम्टा में हिमांशु गिरी ने इंटरमीडिएट 417अंक 83% अंक प्रप्त कर स्कूल टॉप किया है इन्होंने अपने माता पिता का नाम व विद्यालय का नाम रोशन किया है हिमांशु के पिता एक किसान और माता गृहिणी हैं हिमांशु का कहना है कि उन्होंने यह सफलता कठिन मेहनत माता पिता व गुरुजनों के आशीर्वाद से प्राप्त की है साथ ही संजना गिरी ने 409 अंक प्राप्त कर दूसरा स्थान व मनीष ने 406 अंक प्रप्त कर तीसरा स्थान हांसिल किया है हाईस्कूल में खुशबू गिरी ने 396 (79%)अंक प्राप्त कर अपने विद्यालय में प्रथम स्थान प्राप्त किया साथ ही योगिता गिरी ने 380 अंक प्रप्त कर दूसरा एवं अमन कुमार ने 355 अंक प्राप्त कर तीसरा स्थान प्राप्त किया है खुशबू के माता पिता नहीं हैं खुशबू ने इस सफलता का श्रेय अपने स्वजनों व सभी गुरुजनों को दिया है