पिथौरागढ़। राष्ट्रीय हिन्दू संगठन पश्चिम बंगाल में हिंसा को लेकर आक्रोश जताया है। रविवार को संगठन के पदाधिकारियों की रामलीला मैदान में बैठक हुई। जिसमें वक्ताओं ने कहा कि वक्फ की आड़ में हिन्दुओं पर नरसंहार किया जा रहा है, जिसे बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। मंगलवार 22 अप्रैल को संगठन के पदाधिकारी डीएम के माध्यम से राष्ट्रपति को ज्ञापन भेजेंगे। इस दौरान प्रदेश अध्यक्ष रजनीश वर्मा, मनोज भट्ट, हेमंत बोरा, राजेंद्र सिंह नेगी, पवन नाथ, आनंद कार्की, मोहित वर्मा मौजूद रहे।