पिथौरागढ़।इंडिया स्पेस डिपार्टमेंट के द्वारा इस वर्ष स्पेस टेक्नोलॉजी दिवस मनाया जा रहा है यह दिवस इसरो के द्वारा बनाए गए प्रथम अंतरिक्ष यान जो की आर्यभट्ट के नाम पर बनाया गया था के संबंध में कराया जा रहा है 19 अप्रैल 1975 को इसरो द्वारा इतिहास रचा गया था आज इस मिशन को 50 वर्ष पूरे हो गए हैं इंडिया स्पेस डिपार्टमेंट ने 19 अप्रैल 2025 को एक व्याख्यान सत्र भी रखा जिसमें बच्चों को विभिन्न विज्ञान से जुड़ी जानकारियां दी गई डिपार्टमेंट के राज्य समन्वयक नवल जोशी ने बताया कि इस अवसर में यह डिपार्टमेंट एक प्रतियोगिता कर रहा है जिसमें मॉडल मेकिंग और ड्राइंग से संबंधित कार्यक्रम है जो भी विद्यालय इसमें प्रतिभा करना चाहता है वह इंडिया स्पेस वीक डिपार्टमेंट से संपर्क कर या राज्य समन्वयक नवल जोशी से संपर्क कर इस कार्यक्रम में प्रतिभा कर सकते हैं इस कार्यक्रम का उद्देश्य है बच्चों में विज्ञान के प्रति रुचि और आर्यभट्ट जो प्रथम सैटेलाइट था उसके बारे में बच्चों को जानकारी उपलब्ध कराना यह प्रतियोगिता पूर्ण रूपेण ऑनलाइन है और विद्यालय स्तर में इस प्रतियोगिता उसे सभी बच्चों को कर के फोटोग्राफी करके मेल के द्वारा डिपार्टमेंट तक अपने ड्राइंग को भेजा जा सकता है और शादी समन्वयक नवल जोशी ने बताया कि डिपार्टमेंट सरकारी विद्यालय में को निशुल्क एफीलिएशन के लिए भी आमंत्रित कर रहा है आप डायरेक्ट डिपार्टमेंट हेड क्वार्टर से जुड़कर अनेक कार्यक्रमों की जानकारी प्राप्त कर सकते हैं और इंडिया स्पेस डिपार्मेंट एजुकेशन सेक्टर में भी अनेक कार्यक्रम करने जा रहा है जिसका उद्देश्य बच्चों में वैज्ञानिक रुचि अंतरिक्ष नवाचार खगोल विज्ञानी और रोबोटिक से संबंधित बच्चों में जानकारी या रुचि पैदा करना है अपने संस्थान का एप्लीकेशन करने के लिए 7579 448 395 में संपर्क करके अधिक जानकारी प्राप्त कर सकते हैं और यह एफीलिएशन सरकारी विद्यालय सरकारी विश्वविद्यालय यूनिवर्सिटीज के लिए निशुल्क है और इसके साथ-साथ ही डाइट के लिए भी यह निशुल्क कराया गया है अपने बच्चों को अंतरिक्ष नवाचार के प्रति जागरूक करने के लिए अपने विद्यालय का जरूर एफीलिएशन करें डिपार्मेंट आफ इंडिया स्पेस नवल जोशी मैं यह जानकारी दी की इंडिया स्पेस अनेक कार्यक्रम उत्तराखंड में करने जा रहा है बच्चों को रोबोटिक ड्रोन खगोल विज्ञानी से संबंधित अनेक जानकारियां डिपार्टमेंट के माध्यम से विद्यार्थियों को दिया जाना है जिसके लिए यह एफीलिएशन कराया जा रहा हैhttps://mediafiles.indiaspaceweek.org/media/satellite_paper_model_making.jpeg निम्नलिखित के माध्यम से मॉडल मेकिंग की प्रतियोगिता में प्रतिभा किया जा सकता हैhttps://mediafiles.indiaspaceweek.org/media/coloring_book.pdf और इस लिंक के माध्यम से ड्राइंग प्रतियोगिता में प्रतिभाग किया जा सकता है।

