पिथौरागढ़।महापौर की अध्यक्षता में नगर निगम सभागार में बजट की विशेष बैठक का आयोजन किया गया। बैठक में सर्वप्रथम वित्तीय वर्ष 2025-26 हेतु अनुमानित आय ₹111.83 करोड़ तथा अनुमानित व्यय ₹87.78 करोड़, लाभ को बजट पारित किया गया। तद्परान्त एजेण्डा अनुरूप मा० मुख्यमन्त्री घोषणा के अनुपालन में वार्ड नेडा-बस्ते में देवभूमि रजत जयन्ती पार्क निर्माण करने, शहर अन्तर्गत 04 पिंक टॉयलेट का निर्माण, जीर्ण-क्षीर्ण शौचालयों की मरम्मत, पुनर्निर्माण करने एवं गांधी चौक के सौन्दयीकरण के दृष्टिगत फड व खोंको को व्यवस्थित करने, जनहित में आंचल पार्लर खोलने, समूह की महिलाओं को फिशरी आउटलैट हेतु स्थल उपलब्ध कराये जाने, बच्चों के मनोरंजन हेतु माह मई, 2025 में बाल मेला आयोजित किये जाने, नगर अन्तर्गत विशेष सफाई अभियान चलाये जाने तथा विद्युत/सफाई व्यवस्था में सुधार लाने के विभिन्न प्रस्ताव पारित किये गये।
बैठक में पार्षदगण श्री सुशील खत्री, श्री अनिल कुमार वर्मा, कुमार पाटनी, श्री सौरभ भण्डारी, श्री पृथ्वीराज सिंह, श्री विजेन्द्र सिंह महर, श्री नीरज जोशी, श्री कृष्णा वर्मा, श्री करन सिंह, श्री कमलेश जोशी, श्री कमलेश चन्द, श्री भूपेन्द्र सिंह कठायत, श्री रवि मेहता, श्री राहुल सिंह लुण्ठी, श्री डेरिक वॉटसन, श्री नीरज कोठारी, श्री मोहित चौसाली, श्री त्रिलोक सिंह महर, श्री परवीन सिंह उपरारी, श्री महेन्द्र कुमार, श्री अनिल जोशी (हनुमान भाई), श्रीमती नीतू टम्टा, श्रीमती हेमा जोशी, श्रीमती जयन्ती सौन, श्रीमती ममता सौन, श्रीमती दीपशिखा मेहता, श्रीमती ममता पाण्डेय, श्रीमती हंशी प्रकाश, श्रीमती पुष्पा उप्रेती, श्रीमती रेनुका जोशी, श्रीमती शैरिन नगरकोटी, श्री राजेन्द्र कुमार, श्री नवीन लाल वर्मा, श्री विक्रम वाल्मीकि

