पिथौरागढ़। राजकीय पूर्व माध्यमिक विद्यालय डुंगरी मिताड़ीगांव में प्रवेशोत्सव धूमधाम से मनाया गया। मुख्य अतिथि के तौर पर मौजूद हेमराज बिष्ट ने कार्यक्रम का विधिवत शुभारंभ करते हुए विद्यालय की शिक्षण व्यवस्था की सराहना की। उन्होंने कहा कि सरकारी विद्यालयों में बच्चों को अच्छी गुणवत्तायुक्त शिक्षा दी जाती है। उन्होंने गांव के सभी लोगों से अपने-अपने बच्चों का सरकारी विद्यालय में ही प्रवेश करने को कहा। प्रधानाध्यापक देवी दत्त भट्ट, शिक्षक योगेश पांडे ने सरकारी विद्यालयों में मिलने वाली विभिन्न योजनाओं से ग्रामीणों को अवगत कराया। बाद में विद्यालय में नया प्रवेश लेने वाले छात्र-छात्राओं को फूलों की माला पहनाकर स्वागत किया गया। बच्चों के लिए विशेष प्रकार के व्यंजन भी तैयार किए गए। संचालन योगेश पांडे ने किया। यहां विद्यालय प्रबंधन समिति की अध्यक्षा जानकी सामंत, रेनू बोरा, दीपा देवी, दीपिका सामंत, बीना बिष्ट, दीक्षा देवी, सीमा देवी, अनुसेविका पार्वती देवी, शिक्षिका सरिता पंत, माया पांडे रहे।