पिथौरागढ़। राष्ट्रीय हिंदू संगठन ने पश्चिम बंगाल में राष्ट्रपति शासन लगाने की मांग की है। मंगलवार को संगठन के प्रदेश अध्यक्ष रजनीश वर्मा के नेतृत्व में डीएम विनोद गोस्वामी के माध्यम से राष्ट्रपति का ज्ञापन भेजा। इस दौरान उन्होंने पश्चिम बंगाल में हिंदुओं पर अत्याचार थमने का नाम नहीं ले रहा है। आए दिन एक के बाद एक घटना सामने आ रही है। कहा कि इन हालातों में राष्ट्रपति शासन लगना बेहद जरूरी है। उन्होंने पश्चिम बंगाल सरकार से पीड़ितों को मुजावजा देने की भी मांग की है। ज्ञापन देने वालों में प्रदेश उपाध्यक्ष राजेंद्र सिंह नेगी, प्रदेश सचिव पवन नाथ बजरंगी, जिलाध्यक्ष हेमंत बोहरा, जानकी भट्ट, कलावती देवी, चंद्रादेवी, मनोज भट्ट, मोहित वर्मा, शेर सिंह धामी, आनंद सिंह कार्की आदि मौजूद रहे।