पिथौरागढ़।प्रतिनिधिमण्डल ग्राम सभा गुन्जी तहसील धारचूला जिला पिथौरागढ़ द्वारा आज जिलाधिकारी विनोद गोस्वामी से भेंट कर ग्राम गुन्जी से संबंधित समस्याओं के समाधान किए जाने हेतु ज्ञापन ज्ञापित किया गया। उन्होंने जिलाधिकारी के सम्मुख अपनी समस्या रखी और उनसे गुज़ारिश की कि वह इन समस्याओं का समाधान जल्द से जल्द करे। जिलाधिकारी ने आगामी आदि कैलाश यात्रा के संदर्भ में गूंजी के ग्राम सभा प्रतिमण्डल से चर्चा करते हुए वहां की व्यवस्थाओं के बारे में जानकारी ली एवं उन्हें बताया कि प्रशासन हर संभव मूलभूत सुविधाओं को उपलब्ध कराने के लिए प्रतिबद्ध है और उनसे भी गुज़ारिश करते हुए कहा कि इस साल यात्रा में श्रद्धालुओं की संख्या बढ़ने की उम्मीद है और आप भी उनसे मधुरता के साथ अपने रोज़गार में उन्नति करे और हो सके तो आए हुए अतिथि की समस्या को समझते हुए उनको सहयोग दे और श्रद्धालुओं की इस यात्रा को यादगार बनाएं। इस दौरान अपर जिलाधिकारी योगेंद्र सिंह, उपजिलाधिकारी धारचूला मंजीत सिंह, DTDO कीर्ति आर्या एवं गूंजी ग्राम के लोग मौजूद रहे।