पिथौरागढ़। जम्मू कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले को ऑल इंडिया सीनियर सिटीजन वैलफेयर सोसायटी ने निंदनीय बताया है। गुरुवार को नगर के गांधी चौक में सोसायटी के सदस्यों ने हमले में मारे गए लोगों की आत्मा की शांति के लिए शोकसभा की। इस दौरान सोसायटी के अध्यक्ष दयानंद भट्ट ने कहा कि पहलगाम में घटी घटना मानवता को शर्मशार करने वाली है। उन्होंने सरकार से घटना को अंजाम देने वाले आतंकवादियों का सफाया करने की मांग की है। यहां वीवी भट्ट, गिरधर सिंह बिष्ट, रमेश सिंह बिष्ट, डीएस भंडारी, नरेंद्र बहादुर गुरंग, लक्ष्मीदत्त तिवारी, विशन सिंह मेहरा, राजेंद्र सिंह खनका, चंद्रशेखर भट्ट, धनीराम चन्याल, जीबी उपाध्याय, हेमचंद्र जोशी आदि मौजूद रहे।

