पिथौरागढ़ ।पुलिस ने अवैध शराब, बीयर तस्करों के खिलाफ चलाए जा रहे विशेष अभियान में एक और बड़ी सफलता हासिल की है। *पुलिस कप्तान श्रीमती रेखा यादव* के सख्त निर्देश और *क्षेत्राधिकारी श्री के0एस0 रावत* के पर्यवेक्षण में यह कार्रवाई की गई। अभियान का उद्देश्य जिले में अवैध शराब की तस्करी पर पूर्ण नियंत्रण स्थापित करना और माफियाओं की गतिविधियों को जड़ से खत्म करना है।*प्रभारी एसओ कोतवाली अस्कोट श्री बसन्त पंत* के नेतृत्व में पुलिस टीम *का0 अर्जुन सिंह, होमगार्ड गौरव, का0 चालक कवींद्र सिंह*, द्वारा पानागढ़ – नारायणनगर के बीच में चेकिंग के दौरान इस कार्रवाई को अंजाम दिया। पुलिस ने पानागढ़ से करीब 300 मीटर आगे वाहन ऑल्टो को चेकिंग के लिये रोका। उक्त कार से 12 पेटी अवैध बीयर बरामद की । पुलिस ने दो *अभियुक्तों क्रमशः खीम सिंह (पुत्र राम सिंह निवासी ग्राम हुनेरा पिथौरागढ़)* और महिपाल सिंह बोरा (पुत्र जगत सिंह निवासी ग्राम कूटा, अस्कोट पिथौरागढ़) को गिरफ्तार किया। अवैध शराब की तस्करी में प्रयुक्त एक *अल्टो* को भी जब्त किया गया है।अभियुक्तों के खिलाफ कोतवाली अस्कोट में धारा 60/72 आबकारी अधिनियम के तहत मुकदमा दर्ज किया गया है।*पुलिस कप्तान का संदेश:*श्रीमती रेखा यादव ने कहा कि अवैध शराब तस्करों के खिलाफ इस प्रकार के अभियानों को निरंतर जारी रखा जाएगा। पिथौरागढ़ जिले में किसी भी प्रकार की अवैध गतिविधियों को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा, और दोषियों पर सख्त कार्रवाई की जाएगी।*मीडिया सैल**पुलिस अधीक्षक कार्यालय पिथौरागढ़*